Homeभीलवाड़ाबजरी माफियाओं ने दी धमकी,बोले हम पुलिस को देते हैं मंथली,रात में...

बजरी माफियाओं ने दी धमकी,बोले हम पुलिस को देते हैं मंथली,रात में घर से उठवा कर रखेंगे पट्टे,तुम हमें नहीं जानते

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । बजरी माफियाओं से पुलिस की इतनी यारी है कि वे अब ग्रामीणों को पुलिस के नाम से सरेआम धमकाते हैं। ऐसी ही धमकी, बजरी माफियाओं ने जीएसएस के सहायक व्यवस्थापक को दी और कहा कि बड़लियास पुलिस से रात्रि में घर से उठवा लेंगे और रातभर थाने में बंद रखकर पट्टे रखेंगे। तुम हमें नहीं जानते। इस धमकी को लेकर पीडित लोगों ने बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर बजरी माफियाओं के खिलाफ नारेबाजी करते हुये जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

इन लोगों ने दी शिकायत

धाकड़ों की झूपडिया निवासी कालू पुत्र भकीराम धाकड़, भैंरू पुत्र पोखर धाकड़, विशाल पुत्र छोटू धाकड़, राकेश पुत्र लादूलाल धाकड़, लोकेश पुत्र कालू धाकड़ ने जिला पुलिस अधीक्षक को बन्नालाल जाट, नारायण जाट व इनके साथियों के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायतकर्ताओं ने इन लोगों पर बजरी माफिया होने का आरोप लगाते हुये बताया कि इनके डंपर व ट्रैक्टर आदि है।

*अतिक्रमण कर निगरानी के लिए लगाई अवैध होटल*

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि बजरी माफियाओं ने पुलिस व प्रशासन पर निगरानी के लिए चरागाह भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध होटल जीवा खेड़ा चौश्राहे पर लगा दी है। यहां बजरी माफियाओं का जमावड़ा लगा रहता है। ये माफिया अवैध तरीके से बजरी दोहन करते हैं। ये लोग खातेदारी की भूमि की मेड़बंदी को भी ध्वस्त कर बजरी चुरा ले जाते हैं। वाहनों को अंधा-धुंध चलाते हैं। जिससे पशु भी चपेट में आ गये। मानव जीवन के लिए भी संकट पैदा हो गया है।

*बजरी माफियाओं को समझाया तो दी धमकी, बोले-हम बड़लियास पुलिस को देते हैं मंथली*

शिकायत में कहा गया है कि शिकायतकर्ताओं ने इन लोगों को वाहन धीमी गति से चलाने के लिए समझाया तो वे डरा-धमकाने लगे। धमकी देते हैं कि हम बड़लियास थाना की पुलिस को मंथली देते है, तुम हमारा कुछ नही कर सकते है। तुमने हमारी कही पर शिकायत की तो हम तुम्हे व तुम्हारे परिवार को वाहन से कुचलकर मार देंगे। हमारे वाहनो व ड्राईवरो की 2 मिनिट में जमानत हो जायेग। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

*सहायक व्यवस्थापक को रास्ते में रोका, दी मारने की धमकी*

शिकायतकर्ता कालू लाल व विशाल जो कि जी. एस. एस. समिति में सहायक व्यवस्थापक है। अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे । सुबह करीब 9-10 बजे जीवा का खेड़ा चौराहा पर पहुंचे कि उक्त लोगों ने जो कि अवैध होटल पर बैठे हुए थे ने रोक लिया व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नही यह भी कहा कि तुमने हमारे वाहन रूकवाये व कही शिकायत की तो नौकरी करना व गांव में रहना भूला देंगे। तुम्हें थाना बड़लियास की पुलिस से रात्रि को घर से उठवा लेंगे व पूरी रात थाने में बंद करवाकर पट्टे रखेंगे। तुम हमे जानते नहीं हो। इसे लेकर सूचना तत्काल 100 नम्बर पर दी। पुलिस मौके पर आयी लेकिन पुलिस ने आरोपितों से बातचीत कर यह कहकर रवाना कर दिया कि इनको समझा दिया है, अब नही रोकेंगे। लेकिन कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार करते हुये बजरी दोहन रोकने की मांग भी की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES