सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना क्षेत्र के अड़सीपुरा भाकलिया के बीच बुधवार को बजरी खाली कर लौट रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक पर कुरकुरे बेचने वाले को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को एंबुलेंस के मदद से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया सूचना पर बड़लियास थाना पुलिस मौके पर पहुंची । ग्रामीणों ने बताया कि अड़सीपुरा व भाकलिया के बीच ट्रैक्टर बजरी खाली कर जित्या से अड़सीपुरा की तरफ जा रहा था, इसी दौरान भाकलिया की तरफ जा रहे एक कुरकुरे बेचने वाले की बाइक को सामने से टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्ती की बाइक उछलकर दूर जा गिरी, जिसमें बाइक सवार कोटड़ी निवासी राधेश्याम पिता रामगोपाल मुंदड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया, इसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में उतर गया, जहां ट्रॉली पलटी खा गई । सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया, वही ग्रामीणों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी । मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल युवक को आमा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया । बड़लियास थाने से एएसआई जेठमल मौके पर पहुंचे । ग्रामीण ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में अवैध बजरी खनन लगे खाली व भरे ट्रैक्टर तेज रफ्तार से गुजरते, जिससे आए दिन कई छोटे-बड़े हादसे होते आये ।।