किशन खटीक
रायपुर । जानकारी के अनुसार रायपुर तहसील क्षेत्र के नाहरी ग्राम पंचायत के दुल्हेपुरा ग्राम का 7 वर्षीय बालक देवराज पुत्र प्रहलाद चंद्र सालवी घर के बाहर खेल रहा था उसी दौरान बजरी से भरा हुआ बिना नंबर प्लेट का ट्रेक्टर तेज गति से आया और बच्चे को चपेट में ले लिया जिससे बच्चा लहूलूहान हो गया ड्राइवर ट्रेक्टर छोड़ क़र भाग गया बच्चे को निजी हॉस्पिटल आसाहोली ले जाया गया जहां हालात गंभीर होने पर उसे भीलवाड़ा रेफर क़र दिया । बच्चे को भीलवाड़ा के निजी हॉस्पिटल मे ले जाया गया बच्चे की हालात को देखते हुए आई सी यू वार्ड में भर्ती कर लिया गया डॉक्टर ने बच्चे की हालत नाजुक बताई है माता विमला देवी ने रायपुर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हेड कानि राजाराम शर्मा के जिममें किया गया ट्रैक्टर जमनालाल भील निवासी दुल्हेपुरा चला रहा था ट्रेक्टर सांवर मल पिता लालू भील निवासी दूल्हेपुरा के नाम रजिस्टर्ड है ।