राजेश कोठारी
करेड़ा – थाना क्षेत्र के चिलेश्वर ग्राम के ग्रामीण बजरी माफिया से इतना परेशान है कि रविवार को सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचकर थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई ग्रामीणों ने रिपोर्ट में बताया कि चिलेस्वर निवासी सुरेश गुर्जर जो की आए दिन नदी व शमशान भूमि से रेत चोरी कर ले जाता है ग्रामीणों द्वारा मना करने पर ग्रामीणों को धमकता है तथा चोरी के मुकदमे में फसाने की धमकी देता है शनिवार को भी सुरेश गुर्जर श्मशान भूमि से बजरी भर रहा था इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब सुरेश मौके से एक ट्रैक्टर लेकर भाग गया था दूसरा ट्रैक्टर मौके पर ही छोड़ गया जिसे लेकर सुरेश ने ग्रामीणों को ट्रैक्टर चोरी के मामले में फंसने की धमकी दी जिससे अक्रोशित होकर ग्रामीण रविवार सुबह करेड़ा थाने पहुंचे करेड़ा थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए सुरेश गुर्जर के खिलाफ करेड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया पुलिस मामले की जांच कर रही है ।