सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के गेंदलिया व रेणवास के बीच तेज रफ्तार दो ट्रैक्टरों ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें बाइक सवार मां बेटे सहित तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए । तेज रफ्तार ट्रैक्टरों में एक में बजरी तो दूसरे में लकडियां भरी हुई थी । घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई । वहीं ग्रामीणों ने क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी खनन को लेकर नाराजगी जताई । सूचना पर बड़लियास थाना पुलिस मौके पर पहुंची । दीवान ऋषिराज ने बताया की गेंदलिया व रेणवास के बीच बजरी व लकड़ियों से भरे ट्रैक्टरों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई, भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के आगे के पहिए टूट कर अलग हो गए, वहीं इसकी चपेट में आने से बाइक सवार गेंदलिया निवासी मां-बेटे सहित देवर गंभीर रूप से घायल हो, तीनों घायलों को निजी वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया । वहीं मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में अवैध बजरी खनन लगातार जारी हैं, बजरी से भरे वाहन तेज रफ्तार से निकलते जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन इनके ऊपर कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जाती ।।