आसींद । रोहित सोनी
भीलवाड़ा के आसींद से बड़ी खबर है जहां थाना क्षेत्र के केसरपुरा गांव में 12 साल का बालक देवराज बकरिया चरा कर घर लौट रहा था इस दौरान रास्ते में बिना मुंडेर के कुएं में पैर फिसल जाने से वह उसमे गिर गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजन ओर पुलिस को दी सूचना पर आसींद पुलिस ओर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और भीलवाड़ा से सिविल डिफेंस और गोताखोरों को मौके पर बुलाया उसके बाद सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और कुएं में नाबालिक की तलाश शुरू की । ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर कुएं से पानी तोड़ने के लिए पानी की मोटर लगाई । इधर सिविल डिफेंस की टीम लगातार कोशिश करके 12 साल के देव राज को ढूंढने में जुटी रही । आपको बता दे कि देवराज पांच भाइयों में सबसे छोटा भाई है। इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया । घंटो तक सिविल डिफेंस टीम का सर्च ऑपरेशन चलता रहा और आखिरकार देर रात सफलता मिली बालक के शव को कुएं से बाहर निकला और आसींद सीएचसी की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया । जहां गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करने के बाद बाल्लक का शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएगा ।