बकरा ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित,
थानाधिकारी ने कि त्योहारों को वापस सौहार्द के साथ मनाने की अपील।
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/ईद उल अजहा के पर्व को लेकर मेड़ता रोड थाने में थाना अधिकारी उर्जा राम बिश्नोई की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान थाना अधिकारी ने कहा कि मेड़ता रोड कस्बा हमेशा से सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल रहा है इस विशाल को बरकरार रखते हुए यहां पर दोनों ही धर्म के पर्वों को सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाली 17 जून को मुस्लिम धर्म का बकरा ईद का पर्व आ रहा है जिसको कस्बे में भाईचारा और स्वाद के साथ मनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वैसे तो प्रशासन त्योहार के मौके पर चाक-चौबंद रहता ही है लेकिन फिर भी अगर किसी भी समाज सेवी संस्थाओं या अन्य किसी व्यक्ति को कहीं भी कोई अप्रिय घटना होती नजर आए तो तुरंत इसकी जानकारी थाने में दें। उन्होंने कहा कि जब हिंदू समाज का कोई पर्व आता है तो मुस्लिम समाज उसका दिल खोलकर स्वागत करता है इसी प्रकार मुसलमानों के सभी पर्व पर या उनके जुलूस पर हम लोगों को भी पुष्प वर्षा करते हुए उनके पर्वों का स्वागत करना चाहिए। आपको बताने की 17 जून को मुस्लिम समाज का बकरा ईद का पर्व आने वाला है जिसकी सामूहिक नमाज सुबह ईदगाह में होगी। नमाज के दौरान ईदगाह तथा आसपास के क्षेत्र में पुलिस की पुलिस की व्यवस्था भी रहेगी। थाना अधिकारी ने मुस्लिम समाज के सभी लोगों से अपील की है कि वह ईद का पर्व उल्लास और शांति के साथ मनाएं। शांति समिति की बैठक के दौरान भाजपा नेता कैलाश लटियाल समाजसेवी रामनिवास लटियाल मेड़ता रोड उप सरपंच मनीष शर्मा सुरेश कुमार मूंदड़ा कमल किशोर शर्मा हाजी नथ्थू मोहम्मद विक्रम सांगवा संजू कासिम गफूर मोहम्मद कुरैशी रामेश्वर लाल गहलोत रामनिवास जाजड़ा उम्मेद राम कैलाश चंद शर्मा मुकेश शर्मा तथा वीरेंद्र वैष्णव सहित समाजसेवी व सीएलजी के सदस्य मौजूद थे।