पूर्व में चोरी गई बकरिया और गारीया का कोई सुराग नहीं, खामोर में घरों के बाहर से रात्रि में बल्ब खोल रहे चोर
शाहपुरा@(किशन वैष्णव) जैसे जैसे सर्दी बढ़ने लगी है वैसे वैसे क्षेत्र में इन दिनों चोरी की वारदाते बढ़ने लग गई है। तहनाल में बकरी चोर गैंग सक्रिय हो रही है। आए दिन मवेशी चोरी की वारदाते सामने आ रही है।शुक्रवार रात महावीर सिंह पुत्र सत्यनारायण चौहान के मकान के बरामदे में बांध रखी 6 बकरिया अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।जानकारी के अनुसार महावीर सिंह के 6 बकरिया है।जिनको मकान के बरामदे में बांध रखा था तथा उनमें से 2 बकरियो के 1–1 बच्चा है बच्चो को महावीर सिंह अपने कमरे में बांध कर रखता हैं।रात्रि में परिवार सोया हुआ था।रात्रि करीब 3 बजे महावीर सिंह के पिता सत्यनारायण चौहान उठे थे।तब बकरिया सही सलामत अपनी जगह बंधी हुई थी।लेकिन 3:30 से 4 बजे के बीच घर से अज्ञात चोर रस्सी काटकर बकरिया चोरी कर गाड़ी में डाल कर ले गए।जब महावीर सिंह को अहसास हुआ की कुछ गडबड है तब हड़बड़ाहट से नींद खुली और बाहर जाकर देखा तो छोटी गाड़ी घर के बाहर से स्टार्ट कर अज्ञात चोर कुम्हारो के मोहल्ले की तरफ भाग रहे थे। महावीर ने हल्ला गुल्ला किया तो मोहल्ले में आस पड़ोस के लोगो की जाग हो गई।जब बकरी चोरी की वारदात की जानकारी मोहल्ले के गोवर्धन सिंह और नरेंद्र सिंह को हुई तो उन्होंने मिलकर शंभूपुरा और बिलिया गांव की तरफ के रास्ते पर लगे घरों पर सीसीटीवी खंगाले तो 3:45 पर शंभूपुरा व 4:02 मिनट पर बिलिया की तरफ जाती एक गाड़ी दिखाई दी।ग्रामीणों ने आशंका जताते हुए कार को संदिग्ध माना है,और महावीर सिंह ने करीब 6 किलोमीटर तक उसका पीछा किया।शंभूपुरा और सूरजपुरा तक महावीर पीछे था लेकिन जैसे ही बिलिया में पहुंची गाड़ी तो अज्ञात चोर नजर नही आए और महावीर सिंह ने आगे खामोर बाद में अमरतीया तक पीछा किया लेकिन चोर हाथ नही आए।
पूर्व में गांव के इन घरों से मवेशी चुरा ले गए अज्ञात चोर,अभी तक नही कोई सुराग।
पूर्व में अज्ञात बकरी चोर गिरोह गांव के ही घनश्याम नायक, दुर्गालाल राव की बकरिया व भुला गाडरी की गारीयां चोरी कर ले गए। जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा।ग्रामीणों का कहना है की क्षेत्र में बकरी चोर गिरोह सक्रिय है वही ठाकुर गोवर्धन सिंह,नरेंद्र सिंह और पूर्व उप प्रधान बजरंग सिंह राणावत ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा की गांव में चोरी की वारदाते बढ़ती जा रही है किसानो के मवेशी चोरी की अब तक चौथी वारदात हो चुकी है पूर्व में भी इसी प्रकार मवेशी चोरी की वारदाते हुई है।पुलिस को वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए कुछ करना चाहिए।पूर्व में हुई मवेशी चोरी व अभी हुई चोरी की छानबीन कर चोरों को पकड़ना चाहिए।मामले को लेकर महावीर पुत्र सत्यनारायण चौहान ने शाहपुरा थाने में रिपोर्ट दी।वही खामोर गांव में भी घरों के बाहर से चोरों के बल्ब खोलने की वारदाते सामने आ रही है।ग्रामीणों का कहना है की रात्रि में गली मोहल्लों में घरों के बाहर बल्ब चालू रखे जाते हैं इसलिए की कोई वारदात से बचे रहे या राहगीरों के लिए आने जाने में आसानी रहे।लेकिन कुछ समय से अज्ञात चोर घरों के बाहर से बल्ब खोलना शुरू कर रहे हैं।जिससे लगता है की चोर सक्रिय हैं पूर्व में भी ज्वेलर्स की दुकान सहित मकानों के ताले तोड़ दिए गए हैं।आमजन की सक्रियता से चोरों के हाथ कुछ नही लगा।


