सांवरमल शर्मा
आसींद । बदनोर थाना क्षेत्र में एक बालक की नाडी में डूबने से मौत हो गई । बदनोर थाने में मृतक के बड़े भाई दयाराम गुर्जर ने रिपोर्ट में देते हुए बताया कि उनका छोटा भाई कैलाश गुर्जर पिता पन्ना लाल गुर्जर उम्र 15 वर्ष मंगलवार को सुबह 11:00 बजे के लगभग बकरियां चराने गया था की इसी दौरान 1 घंटे बाद ही परा चौराहे के पास नाडी में बकरियों को पानी पिलाने के दौरान पैर फिसलने से नाडी में जा गिरा आसपास के ग्रामीणों को चिल्लाने की आवाज आने पर मौके पर जाकर देखा तो वह पानी में डूब रहा था इसके बाद बदनोर पुलिस को सूचना दी गई वहीं ग्रामीणों की मदद से करीब आधे घंटे बाद शव को नाडी से बाहर निकाला गया तब तक छोटे भाई की मौत हो गई थी । वहदयाराम ने बताया कि परिवार में कुल तीन बहने एवं दो भाई हैं जिसमें से यह सबसे छोटा था कक्षा नवी में पढ़ाई करता है बदनोर पुलिस मौके पर पहुंची शव को बदनोर मोर्चरी में रखवाया जहां पर पोस्टमार्टम करवा शव परियोजना को सुपूर्द किया ।