भीलवाड़ा । जहाजपुर तहसील क्षेत्र के जामोली गांव में शुक्रवार को बिजली गिरने से बकरियों की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार दोपहर बाद हुई वर्षा के दौरान जामोली निवासी भूरा पिता देवी दरोगा (हजूरी) की बकरियों पर बिजली गिरने से 6 बकरे बकरियों की मौत हो गई जिससे करीबन एक लाख रु का नुकसान हुआ । वही बकरिया चराने भूरा का पुत्र घनश्याम गया था किंतु वह घटनास्थल से दूर था इस वजह से वह सुरक्षित बच गया अन्यथा और ज्यादा बड़ा हादसा हो सकता था ।