Homeभीलवाड़ाजिला प्रशासन ने बाल विवाह रुकवाया

जिला प्रशासन ने बाल विवाह रुकवाया

भीलवाड़ा। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग भीलवाड़ा द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर करेडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के उमरी गांव में बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर धर्मराज प्रतिहार सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसोदिया ने बाल विवाह रोकथाम हेतु बताया कि टीम से सुपरवाइजर राधेश्याम गुर्जर एवं केस वर्कर शिवराज खटीक ने करेडा पुलिस से संपर्क कर मौके पर पहुंचे और परिवार से संपर्क कर नागालिग बालक को बाल कल्याण समिति के समाने प्रस्तुत किया बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चन्द्रकला ओझा एवं सदस्य विनोद राव ने बालक के परिवार को बाल विवाह नहीं करने हेतु पाबंद किया,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 काउंसलर निर्मला पुरोहित ने बालक एवं परिवार की काउंसलिंग कर बालक के बाल विवाह नहीं करने हेतु समझाई की। बाल विवाह रोकथाम के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क किया जा सकता है जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES