गुरला :- नेशनल हाईवे 758 स्थित शिव नगर में हडुतिया बालाजी के सत्य नारायण वैष्णव द्वारा हरियाली अमावस्या पर 51 किलो दूध से खीर बनाकर हडुतिया बालाजी की महाआरती कर भोग लगाया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया पुजारी विनोद कुमार वैष्णव ने बताया कि बालाजी के आये दिन ग्रामीणों द्वारा अनेक कार्यक्रम होते रहते हैं पुरा दिन भक्तों का दर्शन के लिए तांता लगा रहा। ओमप्रकाश वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव उदय लाल राहुल वैष्णव विनोद कुमार सोनी आदि भक्त मोजूद रहे।


