कलश साथ के साथ हुआ बालाजी का नगर भ्रमण
-बालाजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
आदित्य सोनी
नाहरगढ़। कस्बे के नाहरगढ़ जलवाडा मार्ग पर प्राचीन रंगबाड़ी बालाजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ मंगलवार को मंत्रोच्चार व हावन की आवतियो के साथ पूण हुआ ।
कलश यात्रा व नगर भ्रमण
बुधवार को दोपहर बाद कलश यात्रा व शिकर कलश के साथ बालाजी की मूर्ति का गाजे बाजे के साथ राम राम के जाप के साथ नगर भ्रमण किया गया साथ मे वहीं गुरुवार को पंचांग पूजन, वेदी पूजन, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, महा आरती कन्या पूजन, एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा आयोजन से जुड़े सर्द्धालु औ ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण इंदौर वाले स्वर्गीय बाबूलाल तिवारी की स्मृति में उनके परिजन भगवती तिवारी, मनोज तिवारी,दीपा तिवारी, व संजय तिवारी, मंजू तिवारी द्वारा करवाया जा रहा है। पहले यहाँ प्राचीनछोटा सा मंदिर था। जिस का शरूप को बदल के पुनः निर्माण कराया गया मंदिर का निर्माण तिवारी परिवार के सहयोग से बनाया गया है।