Homeभीलवाड़ाबालक से चंद्रगुप्त जैसे राजा का निर्माण कर सकता है शिक्षक -...

बालक से चंद्रगुप्त जैसे राजा का निर्माण कर सकता है शिक्षक – विधायक पीतलिया

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन के अंतिम दिन सेवानिवृत शिक्षकों का किया सम्मान

किशन खटीक/
रायपुर 26 अक्टूबर, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उप शाखा रायपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि रायपुर सहाडा विधायक लादू लाल पितलिया ने शैक्षिक सम्मेलन में आए जिले के 1050 शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक चाहे तो चंद्रगुप्त जैसे राजाओं का सृजन कर सकता है। अतः शिक्षक सदैव वंदनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी राजेश शर्मा ने की। जिला प्रमुख सुशीला सालवी अति विशिष्ट अतिथि थी।विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल लाल दाधीच, प्रदेश सह संगठन मंत्री सुशीला जाट, प्रदेश शैक्षिक प्रकोष्ठ सदस्य सुषमा बिश्नोई, जिलाध्यक्ष राम प्रसाद माणम्या,जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र वैष्णव, जिला मंत्री सुरेश चंद्र बड़वा, मोखुंदा भाजपा मंडल अध्यक्ष मांगीलाल गुर्जर, भामाशाह लादू लाल गुर्जर, लेहरु लाल कुमावत, डॉक्टर मीरा किराड, संभाग संगठन मंत्री मंजू कुमावत आदि ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती एवं भारत मां के चित्र के समक्ष माल्यार्पण, धूपबत्ती, तिलक से किया। राष्ट्रगीत के साथ द्वितीय सत्र का आगज हुआ जिसमें वक्ताओं ने शिक्षा, शिक्षक व छात्र के विषय में अनेक विचार व्यक्त किये। भामाशाहों का सम्मान हुआ जिसमें मदनलाल काबरा बोराणा, लेहरू लाल कुमावत रायपुर, लादू लाल गुर्जर थोरिया खेड़ा, प्रशांत टॉक बोराणा आदि। समापन के अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र सुथार, प्रदेश शैक्षिक प्रकोष्ठ सदस्य सुषमा बिश्नोई, मुख्य वक्ता सत्यनारायण कुमावत, जिला शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार पारीक, विभाग संगठन मंत्री तेज बहादुर सिंह थे। सत्यनारायण कुमावत ने अपने संबोधन में कहा कि 31 मई 1725 को अहिल्याबाई का जन्म हुआ जिसने राजमाता व लोकमाता का दर्जा प्राप्त किया एवं हिंदू संस्कृति को इतना संबल प्रदान किया कि आने वाले हजारों वर्षों तक भी यह हिंदू समाज को विघटित नहीं हो सकेगा ।प्रदेश संगठन मंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनश्याम ने कहा कि शिक्षा में महापुरुषों के पाठ्यक्रम को लाने हेतु कार्य किया जा रहा है एवं शिक्षकों की जो समस्याएं प्रस्तुत की गई तुरंत समाधान के प्रयास किया जा रहे हैं। इसी सत्र में समस्त समस्याओं पर सफलता मिलने वाली है। सम्मेलन में उपस्थित समस्त शिक्षकों को दोनों हाथ ऊपर उठाकर तीन संकल्प दिलाए जिसमें विद्यालय को तीर्थ बनाना आदि भी शामिल है। प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश सुथार ने संगठन को और मजबूत बनाने का आग्रह किया। धन्यवाद ज्ञापन उप शाखा मंत्री विजय कुमार सैनी ने दिया। रायपुर क्षेत्र के समस्त सेवानिवृत शिक्षकों एवं कार्य में सहयोग करने वाले श्रेष्ठ सदस्यों का भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला सभाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह राठौड, प्यार सिंह राजपूत, जिला महासमिति सदस्य लक्ष्मण सिंह शेखावत, दिलीप सिंह चुंडावत, जय राम बलाई, भूपेंद्र नामा, महिला मंत्री विमला आशिया, मुकेश सैनी, मुकेश शर्मा, संजय कुमार, रामेश्वर लाल मीणा, रोशन लाल कुमावत, संपत सुथार, गोपाल वैष्णव, भंवरलाल कुमावत, महेंद्र सिंह चुंडावत, डॉ सत्यनारायण तातेला, डॉक्टर प्रहलाद सिंह, ईश्वरलाल कुमावत,सभाध्यक्ष दिनेशचंद्र शर्मा, शिवलाल गाडरी, केसु राम रेगर सहित सैकड़ो शिक्षकों ने उपस्थित होकर शिक्षक समस्याओं पर खुले सत्र के माध्यम से मंथन किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES