Homeराजस्थानजयपुरगीता ज्ञान से जीवन में संतुलन, सुरक्षा और सकारात्मक परिवर्तन का संदेश

गीता ज्ञान से जीवन में संतुलन, सुरक्षा और सकारात्मक परिवर्तन का संदेश

राजयोगिनी वीणा दीदी के प्रेरक उद्बोधन से गीता ज्ञान श्रोतागण भावविभोर हो उठे शिविर के दूसरे दिन उमड़ा जनसैलाब

अजय सिंह (चिंटू)

जयपुर -स्मार्ट हलचल|ब्रह्माकुमारीज़ जयपुर सबज़ोन के अंतर्गत वैशाली नगर स्थित प्रभु निधि सभागार एवं शास्त्री नगर स्थित जनोपयोगी भवन में आयोजित त्रिदिवसीय गीता ज्ञान शिविर के दूसरे दिन का आयोजन अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में नागरिकों की सहभागिता से सभागार आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मक चिंतन से ओतप्रोत रहा।

दूसरे दिन के कार्यक्रम में जयपुर के पूर्व विधायक एवं प्रथम महापौर मोहनलाल गुप्ता, आईजी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (एनडब्ल्यूआर) ज्योति कुमार सतीजा, विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी प्रांत सह संयोजिका डॉ. आशा लता, जयपुर सबज़ोन प्रभारी राजयोगिनी सुषमा दीदी तथा मुख्य वक्ता राजयोगिनी वीणा दीदी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

गीता ज्ञान से जीवन में वास्तविक परिवर्तन – राजयोगिनी वीणा दीदी

मुख्य वक्ता राजयोगिनी वीणा दीदी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि गीता का ज्ञान व्यक्ति के विचार, दृष्टिकोण और निर्णय क्षमता को सकारात्मक दिशा देता है। जब मन शुद्ध और स्थिर होता है, तब जीवन में शांति, साहस और संतुलन स्वाभाविक रूप से स्थापित हो जाता है। गीता केवल श्रवण का विषय नहीं, बल्कि जीवन में अपनाने योग्य व्यावहारिक आध्यात्मिक विज्ञान है, जो व्यक्ति को आत्मिक रूप से सशक्त बनाता है।

आत्मिक जागृति और निष्काम कर्म का संदेश – राजयोगिनी सुषमा दीदी

जयपुर सबज़ोन प्रभारी राजयोगिनी सुषमा दीदी ने कहा कि गीता का मूल संदेश आत्मिक जागृति एवं निष्काम कर्म है। जब व्यक्ति ईश्वर स्मृति में रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है, तो उसका जीवन श्रेष्ठ बनता है और वह समाज के लिए उपयोगी सिद्ध होता है।

अनुशासन और विवेक का आधार है गीता – ज्योति कुमार सतीजा

आईजी आरपीएफ ज्योति कुमार सतीजा ने कहा कि अनुशासन, सेवा और संयम जैसे गुणों के विकास के लिए गीता का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है। यह व्यक्ति को कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य एवं विवेकपूर्ण निर्णय लेने की प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम के दौरान सभी वक्ताओं ने गीता ज्ञान को वर्तमान जीवनशैली से जोड़ते हुए इसके व्यावहारिक पक्ष पर प्रकाश डाला, जिससे श्रोतागण भावविभोर हो उठे।

दूसरे दिन का शिविर सफलतापूर्वक संपन्न, कल होगा समापन

वैशाली नगर केंद्र प्रभारी राजयोगिनी चंद्रकला दीदी एवं बनीपार्क केंद्र प्रभारी राजयोगिनी लक्ष्मी दीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिदिवसीय गीता ज्ञान शिविर का दूसरा दिन अत्यंत सफल रहा। नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर आत्मिक उत्थान एवं जीवन परिवर्तन की प्रेरणा प्राप्त की। शिविर का समापन कल अंतिम दिन होगा।

कार्यक्रम का समापन शांति संदेश एवं सकारात्मक संकल्प के साथ किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES