योग तन और मन के साथ जीवन को भी संतुलित करता हैः पुष्करणा
बन्शीलाल धाकड़
बड़ीसादड़ी।स्मार्ट हलचल।योग तन और मन के साथ जीवन को भी संतुलित करता है। यह विचार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में बोहेड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा ने व्यक्त किये। पुष्करणा ने कहा कि योग तन को स्वस्थ व मन को शांत रखने के साथ जीवन में भावनात्मक संतुलन रखता है। उप प्रधान रामचंद्र जोशी ने कहा कि व्यवस्थित दिनचर्या एवं नियमित योग करने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य सदैव अच्छा रहता है। उप प्रधान जोशी ने सभी योग साधकों को नियमित योग करने की सलाह दी। सभी साधकों को प्रोटोकॉल के अनुसार शारीरिक शिक्षा शिक्षक रतन डांगी, जगदीश शर्मा व नानालाल शर्मा ने डॉ. आलम अली खान के निर्देशन में योग करवाया। योग कार्यक्रम में जियाखेड़ी की नन्हीं बालिका हरीश्री ने कठिन योगासन का प्रदर्शन कर सभी को अचंभित कर दिया। इस अवसर पर सरपंच गोपाल मालू, प्रधानाचार्य चांदमल मेनारिया, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार भंडारी, व्याख्याता बाबूलाल पोरवाल, शिक्षक प्रदीप वैष्णव, कृष्णार्जुन पार्थभक्ति, नानालाल जणवा, डॉ. आलम अली खान व नर्स सुमन चौबीसा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद सभी योग साधकों को ग्राम पंचायत सरपंच गोपाल मालू की ओर से देसी गाय का दूध एवं देसी घी की जलेबी का अल्पाहार करवाया गया।