पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शंभुगढ़ थाना क्षेत्र के बालापुरा के समीप शुक्रवार सुबह झाड़ियों में लहूलुहान हालत में एक युवक के मिलने से सनसनी फैल गई।युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है,घायल युवक के परिजनों ने युवक के साथ मारपीट होने का आरोप लगाया है। घायल के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार हीरा लाल पिता भंवर रैगर उम्र 25 वर्ष निवासी गजसिंहपुरा थाना शंभुगढ़ कल गुरुवार रात्रि को करीब 11 बजे अपने घर से गांव में ही मेला देखने गया था जो वापस घर नहीं लौटा, शुक्रवार सुबह किसी ग्रामीण ने इसे बालापुरा के समीप झाड़ियों में लहूलुहान हालत में पड़ा देखकर परिजनों को कॉल किया।फिर हम तुरंत मौके पर पहुंचे, वहां हीरा लाल झाड़ियों में लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था और उसके शरीर पर जगह जगह चोटों के निशान थे ओर उसका मोबाइल और जेब में रखे रुपए भी गायब थे। फिर हम तुरंत उसे इलाज के लिए आसींद अस्पताल ले गए,जहां से उसकी हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में घायल युवक का ईलाज जारी है। परिजनों का आरोप है कि अज्ञात व्यक्तियों ने हीरा लाल के साथ मारपीट कर उसे वहां झाड़ियों में फेंक दिया और उसकी जेब में रखे रुपए और मोबाइल भी ले गए।वही घायल युवक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है कि युवक के साथ किन लोगों ने मारपीट की ओर वह मेले से वहां कैसे पहुंचा।


