Homeभीलवाड़ाबल्दरखा में राणां पूजा स्मारक की स्थापना 

बल्दरखा में राणां पूजा स्मारक की स्थापना 

परमेश्वर दमामी
बनेड़ा – बनेड़ा क्षैत्र के बल्दरखा में राणां पूजा जयंती बड़ी धुमधाम से मनाई । इस अवसर पर ग्रामवासियों की उपस्थिति में राणांपुजा स्मारक की स्थापना की । मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष नारु लाल खराडी ने बताया की
राणा पूंजा भील का जन्म मेरपुर के मुखिया दूदा होलंकी के परिवार में हुआ था। उनकी माता का नाम केहरी बाई था, उनके पिता का देहांत होने के पश्चात 15 वर्ष की अल्पायु में उन्हें मेरपुर का मुखिया बना दिया गया। राणा पूंजा जी अपनी वीरता, प्रजा प्रेम एवं अपनी दूरदर्शिता के कारण मेवाड़ मे प्रसिद्ध हुए। यह उनकी योग्यता की पहली परीक्षा थी, इस परीक्षा में उत्तीर्ण होकर वे जल्दी ही ‘भोमट के राजा’ बन गए। अपनी संगठन शक्ति और जनता के प्रति प्यार-दुलार के चलते वे वीर भील नायक बन गए, उनकी ख्याति संपूर्ण मेवाड़ में फैल गई।

इस दौरान 1576 ई. में मेवाड़ में मुगलों का संकट उभरा। इस संकट के काल में महाराणा प्रताप जी ने भील राणा पूंजा का सहयोग मांगा। ऐसे समय में भील मां के वीर पुत्र राणा पूंजा ने मुगलों से मुकाबला करने के लिए मेवाड़ के साथ अपने दल के साथ खड़े रहने का निर्णय किया। महाराणा को वचन दिया कि राणा पूंजा और मेवाड़ के सभी भील भाई मेवाड़ की रक्षा करने को तत्पर है। इस घोषणा के लिए महाराणा ने पूंजा भील को गले लगाया और अपना भाई कहा। 1576 ई. के हल्दीघाटी युद्ध में पूंजा भील ने अपनी सारी ताकत देश की रक्षा के लिए झोंक दी।

हल्दीघाटी के युद्ध के अनिर्णित रहने में गुरिल्ला युद्ध प्रणाली का ही करिश्मा था जिसे पूंजा भील के नेतृत्व में काम में लिया गया। इस युद्ध के बाद कई वर्षों तक मुगलों के आक्रमण को विफल करने में भीलों की शक्ति का अविस्मरणीय योगदान रहा है तथा उनके वंश में जन्मे वीर नायक पूंजा भील के इस युगों-युगों तक याद रखने योग्य शौर्य के संदर्भ में ही मेवाड़ के राजचिन्ह में भील प्रतीक अपनाया गया है। इस जंयती पर सरपंच श्याम लाल शर्मा,अजय सिंह, पूर्व सरपंच शिव चंद ,फौजी साहब, नारायण पटेल , राधेश्याम पारीक,रामपाल, रामप्रसाद कुमावत, रामप्रसाद गुर्जर, चांदमल टेलर, कुलदीप सिंह, महावीर जाट, रामप्रसाद खटीक, नेमीचंद बैरवा, तहसील अध्यक्ष अमरचंद भील सहित महिलाओ व पुरूषों ने भाग लिया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES