रायला/बलदरखा (लकी शर्मा)।
“हरियालो राजस्थान” अभियान और मिशन ‘एक पेड़ मां के नाम’ के अंतर्गत रविवार, 27 जुलाई 2025 को ग्राम पंचायत रायला एवं बलदरखा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
रायला में मियां बाकी पद्धति से हुआ पौधारोपण ग्राम पंचायत रायला में मियां बाकी पद्धति के माध्यम से कुल 1000 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर रायला सरपंच गीता देवी जाट ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उपस्थित लोगों को स्वच्छता और हरियाली बनाए रखने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, पंचायत कर्मचारी और ग्रामवासी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
*बलदरखा में कुल 4900 पौधों का वृक्षारोपण*
ग्राम पंचायत बलदरखा में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में कुल 4900 पौधे रोपित किए गए। इनमें मियां बाकी पद्धति से 1000 पौधे, फल वाटिका में 1400 फलदार पौधे, तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रदत्त 2500 पौधे शामिल रहे।
प्रशासक श्यामलाल शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “वृक्ष न केवल पर्यावरण की रक्षा करते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर हैं।”
कार्यक्रम में कुणाल शर्मा, पंचायत सदस्य राधेश्याम कुमावत, रामप्रसाद गुर्जर, कैलाश खटीक, शंकर गुर्जर, भंवर सिंह, सांवर कुमावत, पंचायत स्टाफ व अनेक ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस वृक्षारोपण अभियान का उद्देश्य केवल हरियाली बढ़ाना नहीं, बल्कि समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति चेतना जागृत करना भी रहा।