स्मार्ट हलचल/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबो का गाँव ,बालेसर के विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है ।प्रधानाचार्य एवं पीईईओ पन्नालाल चौहान ने बताया कि 68 वीं राज्यस्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता नागौर में आयोजित हो रही है उस हेतु जोधपुर ग्रामीण की टीम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबो का गाँव के विद्यार्थी छात्र वर्ग में शंभु सिंह व हरीश का चयन हुआ है ।ये खिलाड़ी 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर को आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।
खेल प्रभारी एवं जोधपुर रग्बी कोच कैलाश कुमार ने बताया कि
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु 30 सितंबर से प्रशिक्षण चल रहा है एवम् 3 अक्टूबर को नागौर रवाना होंगे ।विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कैलाश कुमार स्वयं राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार निर्णायक के रूप में अपनी सेवाए देंगे ।इस उपलक्ष में विद्यालय शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने ख़ुशियाँ व्यक्त की ।