Homeभीलवाड़ाबालिका की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, नाबालिग ने रेप...

बालिका की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, नाबालिग ने रेप करने के बाद की थी 8 वर्षीय मासूम की हत्या

अजीज भाटी
रोपा :- 17 मई पंडेर थाना क्षेत्र के सिहाणा में 8 वर्षीय बालिका की हत्या की पंडेर पुलिस द्वारा गुत्थी सुलझा ली गई। जानकारी के अनुसार सिहाणा गांव में 15 मई को एक बाड़े में 8 वर्षीय बालिका की लाश मिली। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने घटनास्थल का मोका मुआयना कर गहन अनुसंधान शुरू किया। मृतका के माता पिता ने दुष्कर्म कर बालिका की हत्या की आशंका जताकर पंडेर पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया। प्रकरण को गंभीरता से देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा चंचल मिश्रा के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक जहाजपुर हंसराज बैरवा के सुपरविजन में पंडेर थानाधिकारी ओमप्रकाश नायक के नेतृत्व में टीम का गठन कर अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान के दौरान पीड़ित परिवार के रिश्तेदार नाबालिक को गतिविधियों पर शक होने से नाबालिक को डिटेन कर पूछताछ की गई। जिस पर नाबालिक द्वारा 8 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म कर हत्या करना स्वीकार किया गया। जिस पर नाबालिक को हिरासत में लिया गया। पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा, थानाधिकारी ओमप्रकाश नायक, एएसआई रामप्रसाद मीणा, एएसआई पीतांबर, कांस्टेबल मुकेश, समरथ, अवनीश, हेमसिंह, चालक हलीम मोहम्मद टीम में शामिल रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -