रोहित सोनी
आसींद । बदनोर थाना क्षेत्र के चेनपुरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में बालिका की मौत हो गई। सूचना मिलने पर बदनोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पूरी जानकारी जुटाई। मृतका के भाई का आरोप है कि अज्ञात लोगों ने हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव टांके में डाल दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की। बदनोर थानाधिकारी ने बताया कि बदनोर थाना क्षेत्र में एक बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर बदनोर की मोर्चरी में रखवाया। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने बताया के परिजनों ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 12 बजे तक बहन घर पर थी और उनके परिजन बालिका को घर पर छोड़ कर आसींद गए थे इस बीच 1 से 2 बजे के आसपास बालिका की हत्या कर शव टांके में डाल दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर लिया। बालिका की मौत की सूचना पर एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया उसके बाद एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर टैंक के पास से साक्ष्य जुटाए हैं वही टैंक के अंदर से कपड़े बरामद कर अनुसंधान शुरू कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी सज्जन सिंह भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए वही मामले में डिप्टी ने बताया कि पुलिस अनुसंधान कर रही है मामला हत्या का है या आत्महत्या का या साधारण मृत्यु है यह जांच में ही खुलासा हो पाएगा।