मुकेश खटीक
भीलवाड़ा।बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रहड़ में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा उप निदेशक योगेश पारीक उपस्थित रहे।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में पारीक ने कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास की मजबूत नींव है।उन्होंने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने,आत्मनिर्भर बनने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया।समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।पुखराज सोनी ने प्रस्तुत गीत“जीना इसी का नाम है”के जरिए कार्यक्रम में संगीतमय वातावरण बना दिया।कार्यक्रम के दौरान गोल्डन की वेलफेयर सोसाइटी,भीलवाड़ा द्वारा विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।संस्था की ओर से लगभग ₹20,000 की लागत का कंप्यूटर सेट एवं ₹11,000 मूल्य की लाइब्रेरी पुस्तकें विद्यालय को भेंट की गईं। वहीं लायंस क्लब,भीलवाड़ा द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के 58 बालक-बालिकाओं को स्वेटर वितरित किए गए, जिससे विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।
इस अवसर पर गोल्डन की वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री पुखराज सोनी, लायंस क्लब के पूर्व सचिव श्री अतुल पारीक,रमेश तेली,युवा अध्यक्ष जाट महासभा श्री धर्मचंद जाट सहित कई भामाशाह एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ममता राजावत ने मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती इंदु धूपिया द्वारा किया गया।समारोह के अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।













