एक पोक्सो एक्ट में 10 साल तो दूसरा हत्या और रेप के जुर्म में आजीवन कारवास से हो चुका है दंडित
भीलवाड़ा । प्रताप नगर थाना क्षेत्र में बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामला का पुलिस ने खुलासा कर दिया है । इस मामले में दो पेशेवर अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है । चेतन बलाई निवासी चपरासी कॉलोनी को पोक्सो एक्ट में दस साल कठोर कारावास और पचास हजार रु जुर्माना जब्की दूसरे आरोपी कमलेश बलाई निवासी नानकपुरा मांडल को भी बलात्कार कर हत्या जेसे मामले में आजीवन कारवास के लिए दंडित किया जा चुका है । आरोपी चेतन उर्फ भेरू बलाई के ऊपर भीमगंज, प्रतापनगर, कोतवाली थाना चित्तौड़गढ़ में कुल सात मामले दर्ज है । वही कमलेश पर आसींद थाने में मामला दर्ज है । प्रताल नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक साबिर मोहम्मद ने बताया की आरोपियों की पहचान और गिरफ्तार के लिए वृत क्षेत्र के थानों, साइबर सेल और डी एस टी की संयुक्त टीमों का गठन किया गया । वृताधिकारी शहर अशोक जोशी ने मामले की जांच शुरू की टीम ने सैकडो सी सी टीवी फुटेज खंगाले, कोल डिटेल निकाली, संदिग्ध लोगो से पूछताछ की मुखबिर तंत्र की सहायता ली चालान शुदा लोगो की सूची बनाई उसके बाद आरोपियों की पहचान हुई और इन्हे गिरफ्तार किया गया । गहनता से पूछताछ करने के बाद आरोपियों ने अपना जूर्म कबूला ।