भीलवाड़ा 10 अक्टूबर /
सोशियोनेस्ट इम्पैक्ट स्ट्रेटेजीज की ओर से “न्यूरो शक्ति” पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत भीलवाड़ा के सरकारी विद्यालयों में 7 से 14 वर्ष की 100 से अधिक बालिकाओं के लिए शुक्रवार को
कार्यशालाएं आयोजित की गई,कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में आत्म-जागरूकता, आत्मविश्वास, भावनात्मक संतुलन और सुरक्षित व्यवहार से जुड़ी समझ विकसित करना था।
महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनावतों की खेड़ी एवं पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूनगर में आयोजित अलग-अलग कार्यशालाओं में छात्राओं ने खेल, कहानी, संवाद और वास्तविक जीवन की स्थितियों पर आधारित गतिविधियों के माध्यम से यह सीखा कि कठीन या आपातकालीन परिस्थिति में दिमाग को शांत रखते हुए सही निर्णय कैसे लिया जा सकता है। सोशियोनेस्ट इम्पैक्ट स्ट्रेटेजीज की संस्थापक डॉ. नित्या शर्मा ने सोशल मीडिया पर सतर्कता, व्यक्तिगत जानकारी की गोपनीयता और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के तरीके भी बताए।
डॉ. नित्या शर्मा ने बताया कि
न्यूरो शक्ति का उद्देश्य बालिकाओं के मस्तिष्क, शरीर और भावनात्मक शक्ति को जाग्रत करना है, ताकि वे जीवन की किसी भी परिस्थिति का सामना आत्मविश्वास, समझदारी और सुरक्षा के साथ कर सकें।
सत्र के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान प्री–पोस्ट फीडबैक फॉर्म भरवाए गए ताकि बालिकाओं के अनुभवों और सीख को मापा जा सके। विद्यालयों के शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ बालिकाओं को न केवल आत्मनिर्भर बनाती हैं, बल्कि डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने की दिशा में भी सशक्त करती हैं।


