सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना क्षेत्र में नाहरगढ़ गाँव के पास से गुजर रही बनास नदी में बकरियों को पानी पिलाने गई दो बालिकाएं पानी में डूब गई, स्थानीय गोताखोरों की मदद से बालिकाओं की तलाशी में एक बालिका का शव मिल गया, मांडलगढ़ से पहुंची एसडीआरएफ की टीम दूसरी बालिका की तलाशी कर रही है लेकिन देर शाम तक शव नही मिल पाया , सूचना पर बड़लियास थाना पुलिस मौके पर पहुंची । परिजनों ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया की नाहरगढ़ के पास थाना क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी में गुरुवार दोपहर बाद थाना बीगोद नाहरगढ़ निवासी अंशु कंवर पिता भंवर सिंह उम्र 17 वर्ष व तनु पिता कैलाश सेन उम्र 18 वर्ष दोनों सहेलियों बनास नदी में बकरियों को पानी पिलाने गई थी। जहां तनु सेन का पैर फिसल जाने से बनास नदी में डूबने लगी उसको बचाने अंशु कंवर भी पानी में कूद गई। लेकिन गहरे पानी में चले जाने के चलते अंशु व तनु पानी में डूब गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, स्थानीय गोताखोरों की मदद से बालिकाओं की तलाशी की, जिसमें अंशु कंवर का शव मिल गया वही मांडलगढ़ से पहुंची एसडीआरएफ की टीम दूसरी बालिका के शव की तलाश में जुट गई । अंशु कंवर के शव को बीगोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया । वहीं दूसरी बालिका तनु सेन के शव की नदी में तलाशी देर शाम तक चलती रही लेकिन अंधेरा होने के चलते शव नही मिला और सर्च ऑपरेशन शुक्रवार के लिए टाल दिया गया । नदी के किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है । परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया । गत दिनों मातृकुंडिया बांध से छोड़ा गया पानी गुरुवार को ही क्षेत्र से होकर गुजरा, जिसके चलते नदी में पानी की बढ़ोतरी हुई।


