सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बलियाखेड़ा गांव में भेरुनाथ मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय पंच कुंडात्मक रुद्रयाज्ञ के आखिरी दिन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व कलश स्थापना के बाद महा आरती के साथ पूर्णाहुति हुई । प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की गई । ग्रामीण कन्हैयालाल जाट ने बताया की बलिया खेड़ा, कनपुरिया व नांगा का खेड़ा गांव के ग्रामीणों ने बलिया खेड़ा गांव में भेरुनाथ की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व मंदिर पर कलश स्थापना के उपलक्ष में पंच कुंडात्मक रुद्र याज्ञ की शुरुआत सोमवार को कलश यात्रा से हुई । शुक्रवार को आखिरी दिन स्थापित देवी देवताओं की पूजा अर्चना की, यज्ञाचार्य राजेश कुमार देवली के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कुंड में 31 जोड़ो ने आहुतियां लगाई, प्रातः 4:15 बजे शुभ मुहूर्त में मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई, उसके बाद अभिषेक किया । वही सुबह प्रातः 9:15 बजे मंदिर शिखर पर कलश की स्थापना की गई तथा 10:15 बजे महा आरती के साथ पांच दिवसीय नव पंच कुडांत्मक रुद्रयाज्ञ की पूर्णाहुति हुई । इसके बाद प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की । वही साधु संतों को दक्षिणा भेंट की ।