सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बलिया खेड़ा गांव से तीन दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत आज बलिया खेड़ा चारभुजानाथ मंदिर से की । ग्रामीण कन्हैयालाल जाट ने बताया कि हर वर्ष की भर्ती इस वर्ष भी सांवरिया सेठ की पदयात्रा आज गुरुवार को बलिया खेड़ा चारभुजा नाथ मंदिर से प्रारंभ हुई तीन दिवसीय इस पदयात्रा में 51 सदस्यों का जड़ था जिसमें युवा महिला पुरुष बच्चे सभी शामिल हैं दो दिन रात्रि में विश्राम करने के बाद तीसरे दिन यह जनता सांवरिया सेठ के यहां पहुंचेगी जहां भगवान के दर्शन कर भोग लगाकर घर परिवार गांव व क्षेत्र में कोशली की कामना की जाएगी । इस दौरान लादू लाल, चुन्नीलाल, कपिल कुमार, प्रकाश चन्द्र, सांवरमल, उपसरपंच प्रतिनिधि रामनारायण जाट, छोटू लाल, हरि काका उर्फ भंवरलाल आदि कई ग्रामीण मौजूद रहे हैं ।।