शीतल निर्भीक
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/ उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की उभांव थाना क्षेत्र में बेल्थरारोड-नगरा राजमार्ग पर बिड़हरा मंदिर के निकट बोलेरो-पीकप की जोरदार भिड़न्त में मौके पर दो लोगों की मौत के बाद 5 घायलों में आज शुक्रवार की शाम राहगीर बालक ने भी उपचार के दौरान दमतोड़ दिया। उसकी शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। समूचे गांव में मातम छा गया। होनहार बालक की मौत से गमगीन परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि उत्तर-प्रदेश के बलिया जिले की उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम बिड़हरा नगरा राजमार्ग पर हुई थी।जिसमें मृतक में एक महिला विन्दा देवी (51) एवं बोलेरो का चालक सरकेश राजभर (52) की कल तक ख़बर थी वहीं आज दिनांक 02/02/2024 को उपचार के दौरान सूरज पटेल (12) पुत्र विरेंदर की मृत्यु हो गई जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। खासकर सूरज पटेल की माता और पिता को उसका लड़कपन खेल कूद दौड़ते हुए घर का काम करना हमेशा दिलो दिमाग में घूमता रहेगा वहीं बड़े भाई सचिन (14) और बड़ी बहन रितु (16) एक दोसरे से लिपट कर अपने भाई के लिए तड़पने लगे।सूरज पटेल का शव जैसे ही उसके गांव बिदहड़ा पहुंचा पूरे गांव में कोहराम मच गया सूरज पटेल का शव देर शाम 06:15 बजे पहुंचा सूरज पटेल कक्षा 6 का छात्र था।
बिड़हरा गांव में लोगों का कहना है कि सूरज बहुत ही होनहार लड़का था गांव में कोई अगर उससे किसी काम के लिए कहता था तो सरपट दौड़कर काम को अंजाम देता था। आज सूरज की कमी सभी गांव के लोगों खल रही है। बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना से पूर्व वो तड़के अपने चाचा जयराम पटेल के साथ मिलकर पशुओं को बांधने के लिए खुटा चारा खिलाने के लिए नाद गड़वाकर दूध देने के लिए गया और वापसी में सड़क हादसे में मौत का शिकार हो गया।