भीलवाड़ा । बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत चलाए जा रहे 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी रा विद्यालय शास्त्री नगर , रा उच्च प्रा, विद्यालय कावाखेड़ा, रा प्रा विद्यालय हाउसिंग बोर्ड , रा उच्च प्रा वि कावाखेड़ा , आदर्श विद्या मंदिर अम्बेडकर नगर , ब्राइट वेल पब्लिक स्कूल कावाखेड़ा
में बाल विवाह को रोकने के लिए के विद्यालयों में जागरूकता गतिविधि आयोजित की गई एवं बच्चो को बाल विवाह रोकथाम के लिए शपथ दिलाई गई, गतिविधि के दौरान बच्चो को बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूक किया गया साथ ही जानकारी दी गई कि सरकार द्वारा बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत 100 दिवसीय अभियान चला कर बाल विवाह मुक्त करने के लिए विभिन्न जागरूकता गतिविधिया आयोजित की जा रही है। बच्चो को बताया गया कि बाल विवाह एक अभिशाप है इसको रोकने के लिए सभी को आगे आना होगा एवं अपनी आवाज बुलंद करनी होगी। इस गतिविधि में जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण अधिकारी अनुराधा तोलंबिया, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह, सुपरवाइजर राधेश्याम गुर्जर, केस वर्कर शिवराज खटीक ने जानकारी प्रदान की एवं बताया गया कि बाल विवाह रोकथाम के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर जानकारी दी जा सकती है। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता हैं। इस दौरान महात्मा गांधी रा विद्यालय शास्त्री नगर प्रिंसिपल राजकुमार काकरिया, रा उच्च प्रा, विद्यालय राकेश कुमार लौट, रा प्रा विद्यालय हाउसिंग बोर्ड प्रिंसिपल रेखा पांडे, रा उच्च प्रा वि कावाखेड़ा प्रिंसिपल प्रदीप मेहता, आदर्श विद्या मंदिर अम्बेडकर नगर प्रिंसिपल मुकेश जीनगर, ब्राइट वेल पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल सीता चौहान एवं 800 बच्चो ने भाग लिया।













