Homeबीकानेरबालमुकुन्द गणेश मण्डल तेली समाज की बैठक सम्पन्न

बालमुकुन्द गणेश मण्डल तेली समाज की बैठक सम्पन्न

वार्षिक आय-व्यय ब्यौरा रिपोर्ट पत्रिका का विमोचन
बाँसवाड़ा, स्मार्ट हलचल/बालमुकुन्द गणेश मण्डल तेली समाज की वार्षिक आमसभा हुई। आमसभा में गणेश मण्डल द्वारा गणेशोत्सव 2024 का आय-व्यय की रिपोर्ट पेश की। इसकी प्रिन्टेड प्रति समाज के घर घर वितरित की गई। मण्डल द्वारा गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
किशनपोल बालमुकुन्द गणेश मण्डल तेली समाज की वार्षिक आमसभा आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन गणपति बाप्पा मोरिया जयकारों के साथ किया गया ।
अपने गुरुदेव के हाथों से करवाया बालमुकुन्द वार्षिक पत्रिका का विमोचन
बाँसवाड़ा, बालमुकुन्द गणेश मण्डल तेली समाज की वार्षिक आय-व्यय ब्योरा रिपोर्ट पत्रिका का विमोचन महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हरिओमदासजी महाराजजी द्वारा करवाया गया । विमोचन के समय किशनपोल बालमुकुन्द गणेश मण्डल के सदस्य मौजुद थे । जैसे हि बालमुकुन्द पत्रिका का विमोचन हुआ भगवान गणेश के जयकारों एवं गुरुदेव सान्निध्य से सभी भाव विभोर हो गए । गुरुदेव ने भी बालमुकुन्द गणेश मण्डल की सराहना की और बताया गया की बालमुकुन्द गणेश मण्डल का कार्य बहुत ही अच्छा है । महाराज श्री ने बताया की बालमुकुन्द मण्डल द्वारा 15वीं वार्षिक आय-व्यय ब्यौरा का विमोचन किया जा रहा है और यह भी बताया की गणेशोत्सव जाने के पश्चात 15 दिन में यह अपन आय-व्यय ब्यौरा समाज के समक्ष घर घर वितरण कर देते है यह बहुत ही अच्छा काम है । महाराजश्री ने यह भी बताया की इस मण्डल द्वारा पिछले 12 वर्षों की बचत राशि बैंक में एकत्रित कर इस वर्ष भगवान बालमुकुन्द गणेशजी के लिए 3 किलो चांदी का छत्र भी बनवाया गया है ।
किशनपोल बालमुकुन्द गणेश मण्डल तेली समाज सक्षिप्त परिचय
इस मण्डल की स्थापना लालीवाव मठ के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हरिओमदासजी महाराज के दिव्याशीष से हुई । इस मण्डल की प्रमुख विशेषता यह है कि यह मण्डल पिछले 15 वर्षों से गणेश मण्डल का आयोजन कर रहा है और गणेश महोत्सव सम्पन्न होते ही तुरन्त प्रिन्टेड आय-व्यय ब्यौरा समाज के घर-घर पहुंचाया जाता है । इस मण्डल द्वारा हर वर्ष आय-व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया जाता है परन्तु इसमें आज तक किसी भी प्रकार की राशि में त्रुटि नहीं मिली है ।
मण्डल की एक और विशेषता है कि यह मण्डल प्रतिवर्ष भक्तों के मन को मोहित एवं भाव विभोर करने वाली झांकी स्थापित करता है । जैसे इस वर्ष अखण्ड भारत और पिछले वर्षाे में, मथुरा की थीम, अखण्ड भारत, अयोध्या श्रीराम मंदिर मॉडल, कॉविड-19, कालिया मर्दन, प्रभु रथ में हुए सवार, सागर मंथन, मारी मटकी फोड़ी पेले पार्वती ना लाल, झुला झुले बालमुकुन्द आदि झांकिया स्थापित की है । बाँसवाड़ा शहर का यह एक मात्र कम्प्यूटराईज्ड डिजिटल ऑटोमेटिक झांकी स्थापना करता है।
इस मण्डल को भारत साधु समाज के महामंत्री महामण्डलेश्वर हरिओमदासजी महाराज द्वारा संकल्प भी दिलाया गया है कि प्रतिवर्ष छोटी प्रतिमा स्थापित करता है । प्रत्येक वर्ष की झांकी में गणेशजी की प्रतिमाकी साईज 2 या 3 फिट के बिच में रहती है इसके बाद थर्माकोल आदि से पुरी झांकी तैयार करने के बाद विशाल रुप ले लेती है यह झांकी । विसर्जन केवल 2 फिट की प्रतिमा ही होती है। और प्रत्येक वर्ष की झांकी पूज्य गुरुदेव महामण्डलेश्वर हरिओमदासजी महाराज के मार्गदर्शन में तैयार करता है । गणेश महोत्सव में प्रत्येक वर्ष पुरे समाज की महाप्रसादी भोजन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भी होता है जिसके मुख्य अतिथि महामण्डलेश्वर श्रीमहंत श्री हरिओदासजी महाराज जी ही रहते है ।
सायं 6 बजते ही इस मण्डल में दर्शनार्थियों की भीड़ चालु हो जाती है । हर कोई सेल्फी लेते नज़्ार आता है और दर्शन करके भावविभोर हो जाता है । इस मण्डल का एक कोट्स भी है जो इसकी हर पत्रिका और बॉर्ड पर लगा रहता है –
यूँ तो रब की हर जगह बात होती है लेकिन, बालमुकुन्द के दरबार में रब से मुलाकात होती है ।
हर जगह जात है, धर्म के, ईश के बखेड़े हैं, बालमुकुन्द के दरबार में भक्तों की एक जाता होती है ।
हर कोई उससे रहमतों की भीख माँगता है, लेकिन बालमुकुन्द के दरबार में रहमतों की बरसात होती है । यह बात इस बालमुकुन्द में दरबार में आकर साकार होती है ।
बालमुकुन्द गणेशजी की कृपा एवं दिव्य आशीर्वाद से इस बालमुकुन्द दरबार में जो-जो भी भक्तजन, दर्शनाथÊ, दुःखी, पीड़ित, रोगी, संतान प्राप्ति, विद्या प्राप्ति एवं सामाजिक, आर्थिक तथा राजनैतिक उपलब्धियाँ पाने की दृष्टि से बालमुकुन्द के दरबार में पहुँचकर प्रार्थना करता है, बालमुकुन्द गणेशजी उसकी प्रार्थना को स्वीकार कर उनकी समस्याओं का समाधान करके उनके मन में आस्था, विश्वास एवं आत्मबल जागृत करते है ।
इस 10 दिवसीय महोत्सव को महामहोत्सव बनाने में तेली समाज के सभी भाईयों, माताओं, बहनों, बच्चों सभी बहुत समय पहले से तैयारी में लगकर इस को भव्य महामहोत्सव बनाने अंजाम देते है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES