बालोतरा, 02 दिसंबर 2025 —स्मार्ट हलचल| बालोतरा थाना की विशेष कार्रवाई में वाहन चोर अवसार को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की कुल 05 मोटरसाइकिल बरामद की गईं। यह कार्रवाई संपत्ति अपराधों के शीघ्र खुलासे और पूर्ण बरामदगी के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन अश्ववेग के तहत की गई।
घटना का संक्षेप: पुलिस अधीक्षक रमेश IPS के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरफूलसिंह RPS और पुलिस उप अधीक्षक अनिल पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी हिंगलाजदान निपु के नेतृत्व में गठित टीम ने 16 नवंबर 2025 की रात हुई मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा किया। शिकायतकर्ता पिन्टु पुत्र पेमाराम और अशोक कुमार पुत्र बुधाराम ने 17 नवंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर के बाहर हैंडल लॉक की हुई मोटरसाइकिलें 16 नवंबर की रात गायब पाई गईं। प्रकरण में धारा 303(2), 112(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज कर अन्वेषण शुरू किया गया।
गिरफ्तारी और बरामदगी: विशेष टीम ने पारंपरिक पुलिसिंग और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी अवसार ने पूछताछ में बालोतरा कस्बे व आसपास के हल्का क्षेत्रों में कई मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल की। आरोपी की निशानदेही पर कुल पाँच मोटरसाइकिल बरामद की गईं। आरोपी पेशे से मजदूर है और उससे अन्य मामलों की भी पुष्टि हुई है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण: नाम: अवसार; पिता का नाम: इकरामदीन; जाति: मुसलमान; उम्र: 20 वर्ष; पेशा: मजदूरी; निवास: तामलीयार, थाना रामसर, जिला बाड़मेर।
जांच में शामिल पुलिस टीम: गुमाननाथ सउनि, थाना बालोतरा (विशेष भूमिका); सुखदेव कानि, जैताराम कानि, घनश्याम कानि, रघुराजसिंह कानि — सभी थाना बालोतरा।
आगे की कार्रवाई: बरामद मोटरसाइकिलों की मालिकाना हक की पुष्टि के बाद उन्हें स्वामियों को सौंपा जाएगा। आरोपी के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई जारी है और जांच के दौरान अन्य संबंधित मामलों की भी पड़ताल की जा रही है।


