अन्तर्राज्यीय फर्जी सिम गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार – 50 हजार फर्जी सिम कार्ड जारी करने का खुलासा
बालोतरा, स्मार्ट हलचल. साईबर सेल बालोतरा ने ‘ऑपरेशन ब्लैक सिम’ के तहत अन्तर्राज्यीय फर्जी सिम कार्ड नेटवर्क का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह नेटवर्क करीब 50 हजार फर्जी सिम कार्ड जारी कर विभिन्न राज्यों में साइबर ठगी, मादक पदार्थ तस्करी, अवैध शराब कारोबार और अन्य आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल कर रहा था।
पुलिस अधीक्षक रमेश (आईपीएस) ने बताया कि तीन माह की सतत 18-18 घंटे की मेहनत के बाद यह नेटवर्क उजागर हुआ। इस कार्रवाई में एएसपी गोपालसिंह भाटी (आरपीएस), डीएसपी सुशील मान (आरपीएस) और साईबर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने कार्यवाही करते हुए 19 मोबाइल फोन और 3 लैपटॉप जब्त किए।
कैसे चलता था गिरोह
गिरोह के सदस्य ग्राहकों से सिम एक्टिवेशन के दौरान धोखा कर दो-दो सिम जारी करते थे — एक ग्राहक को देते और दूसरी अपने पास रखकर ब्लैक मार्केट में बेचते थे। जांच में सामने आया कि यह गिरोह अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों से सिम कार्ड जारी कर उन्हें विभिन्न राज्यों में भेजता था।
मुख्य सरगना लोकेश जाजोरिया, संदीप कुमार, विक्रम कुमार, राहुल, मुकेश कुमार, हरिशचंद्र, मोहनगिरी, राकेश चौधरी, नारायण और भीमसिंह को गिरफ्तार किया गया है।
साईबर टीम की भूमिका
इस सफल कार्रवाई में मोहनलाल, गोमाराम, छगनलाल, सुरेन्द्र सिंह और मिश्रे खां सहित साईबर टीम के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
साथ ही थानाधिकारी अचलाराम, चैलसिंह, महेश गोयल, पुरखाराम और अन्य पुलिसकर्मी भी इस अभियान में शामिल रहे।
जांच जारी
पुलिस के अनुसार अब तक करीब 50 हजार फर्जी सिम कार्ड जारी करने की पुष्टि हुई है। टीम इन सिम कार्डों के उपयोग, बैंक खातों और आर्थिक लेन-देन की कड़ियों की जांच कर रही है। जिन जिलों में यह नेटवर्क फैला है — बूंदी, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, धौलपुर और जयपुर — वहां भी आगे की कार्यवाही जारी है।
संदेश और सावधानी
बालोतरा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें और अपने नाम से जारी सभी सिम कार्डों की जांच ‘संचार साथी पोर्टल’ पर करें।
इस ऐतिहासिक कार्रवाई ने न केवल साइबर अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त किया है बल्कि प्रदेशभर में अवैध सिम कारोबार पर भी बड़ा प्रहार किया है।


