Homeभरतपुरबालोतरा-सिवाना जल संकट को लेकर बालोतरा कलक्टर गिड़ा क्षेत्र के दौरे पर

बालोतरा-सिवाना जल संकट को लेकर बालोतरा कलक्टर गिड़ा क्षेत्र के दौरे पर

 गोसाई राम गर्वा
बायतु ।स्मार्ट हलचल/बालोतरा क्षेत्र में हमेशा ही पानी की समस्या को देखते हुए बालोतरा जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव रविवार को पीएसईडी विभाग के अधिकारियों के साथ बागुंडी, संतरा भाकरी, गिड़ा, हीरा की ढाणी, फलसुंड, पोकरण होते हुए नाचना तक के क्षेत्र का निरीक्षण कर क्षेत्र में आ रही पानी की समस्या को जड़ से खत्म करने को लेकर सुबह से ही विजिट पर निकले और जिला कलक्टर खुद निरीक्षण कर जानकारी ली की आखिर पानी नही पहुंचने का मूल कारण क्या हो सकता हैं। जिसकी जानकारी लेने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों सहित मौके पर पहुंचे तो अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि इस समस्या का समाधान कर जल्द ही सिवाना तक पानी पहुंचना चाहिए। पिछले कुछ दिनों से पोकरण, फलसुंड, बालोतरा,सिवाना लिफ्ट परियोजना के पानी की सप्लाई बालोतरा जिले में बाधित चल रही है जिसके चलते बालोतरा कलक्टर ने बालोतरा से लेकर पोकरण तक प्रस्तावित निरीक्षण सर्व प्रथम संतरा भाखरी पहुंचकर पेयजल सप्लाई का जायजा लिया। साथ में उपस्थित अधिकारियों से पेयजल सप्लाई की आवक एवं पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली इस दौरान कलेक्टर सुशील कुमार यादव लिफ्ट परियोजना के एक्सईएन चुतरा राम ने कलेक्टर को विस्तार से जानकारी दी इसके बाद संतरा भाखरी से नाचना की ओर मुख्य पाइप लाइन पेयजल सप्लाई के बारे में अधिक जानकारी लेने प्रस्थान किया इस दौरान सहायक अभियंता मोहनराम,राजेश देवासी ,मुकेश जाट,धनाराम भुकर,पुनमाराम सियाग, सोहन मेहरा सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES