बलराम बने भाजपा सोशल मीडिया विधानसभा संयोजक
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक हिरेंद्र कौशिक, जिला प्रभारी रतन गाड़री, जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, सोशल मीडिया संभाग प्रभारी राकेश कसेरा के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव व आगामी कार्यक्रम के समन्वय हेतु भाजपा सोशल मीडिया विधानसभा संयोजक, सह-संयोजक व सदस्यों की नियुक्ति अजीत सिंह केसावत जिला संयोजक सोशल मीडिया द्वारा की गई, जिसमें जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से बलराम वैष्णव, ककरोलिया माफी को संयोजक नियुक्त किया गया, इसके साथ ही सीताराम माली को सह-संयोजक तथा संजय जाट, कैलाश पीपलाज, वेदप्रकाश रेगर, प्रकाश गाडरी व दिलखुश वैष्णव को सदस्य नियुक्त किया गया ।।