भीलवाड़ा। शहर के आर. के. कॉलोनी स्थित प्रसिद्ध बलशाली बालाजी मंदिर में भीषण गर्मी को देखते हुए पं. दीपक दाधीच व भक्तों के सहयोग से हनुमान जी महाराज पर शीतल जलधारा का कलश लगाया। इस दौरान भक्तो ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और हनुमान भजन गाए तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया । मंदिर के पंडित दीपक दाधीच ने बताया की मंदिर प्रांगण में हर मंगलवार सांय भक्तो की मौजूदगी में सामूहिक सुंदर काण्ड का पाठ किया जाता है मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति सिद्ध और चमत्कारी है । भक्तो की मनोकामना यहां पूर्ण होती है । बलशाली बालाजी महाराज के कई भक्त है जो विशेष दिन ही नही बल्कि रोजाना दर्शन करने आते है और अपनी हाजरी लगाते है ।