भीलवाड़ा । राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा संचालित बाल श्रम की रोकथाम हेतु संचालित पेन इंडिया रेस्क्यू अभियान के तहत श्रम विभाग, मानव तस्करी विरोधी इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 ने बाल श्रम मुक्त अभियान के तहत रोडवेज बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित होटल, ढाबों एवं रेस्टोरेंट पर बाल श्रम नहीं रखने हेतु शपथ पत्र भरवाए एवं पोस्टर चस्पा किए, इस दौरान सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्थित अजमेरी चाट से एक बाल श्रमिक को मुक्त करवाया, मुक्त करवाए गए बालक को बाल कल्याण समिति सदस्य विनोद राव के समक्ष प्रस्तुत किया गया, बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बालक को एवरेस्ट शेल्टर होम में आश्रय हेतु रखवाया गया, इस अभियान के दौरान श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक अशीष यादव एवं श्रम निरीक्षक शिव प्रसाद चौधरी, मानव तस्करी विरोधी इकाई के प्रभारी शौकत हुसैन, हेड कास्टेबल मुकेश पारीक एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसोदिया, काउंसलर निर्मला पुरोहित एवं सुपरवाइजर आनंद कुमार सुनारिया मौजूद रहे।