भीलवाड़ा । भीलवाडा पुलिस द्वारा शहर भीलवाडा के विभिन्न चौराहों पर बाल वाहिनी चालको के खिलाफ ”विषेश अभियान” चलाकर 62 बाल वाहिनी को चैक किया गया। यातायात नियमो की पालना करने के लिये समझाईश की गई एवं बाल वाहिनी चालको द्वारा यातायात नियमो की पालना नही करने वाले 23 वाहन चालको के विरूद्ध नियमानुसार एमवीएक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। जिला पुलिस अधीक्षक, जिला भीलवाड़ा के निर्देशानुसार बाल बाहिनी के चालको द्वारा यातायात नियमो की पालना नही करने से समय-समय पर आकस्मिक अप्रिय घटनाये/दुर्घटनाऐ होती है, जो मानव जीवन के लिये प्राणघातक होती है। अतः अप्रिय घटनाओ/दुर्घटनाओ के मध्यनजर मानव जीवन की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा के निर्देश की पालना मे विभिन्न चैरायो पर बाल बाहिनी चालको के खिलाफ ”विषेष अभियान” चलाकर 62 बाल बाहिनी को चैक किया गया व यातायात नियमो की पालना करने के लिये समझाईष की गई एवं बाल बाहिनी चालको द्वारा यातायात नियमो की पालना नही करने वाले 23 वाहन चालको के विरूद्ध नियमानुसार एमवीएक्ट के तहत् कार्यवाही कर जुर्माना राशि वसूल की जाकर लाईसेंस निलम्बन हेतु जिला परिवहन अधिकारी भीलवाडा को निवेदन किया गया। जिले के समस्त स्कूल संचालको को बाल बाहिनी के चालको को यातायात नियमो पालना हेतु पत्राचार किया गया।


