भीलवाड़ा । बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक खान के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 टीम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीपुर तहसील आसींद में बाल विवाह एवं बाल श्रम की रोकथाम के लिए जागरूकता गतिविधि आयोजित की । जागरूकता गतिविधि के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर राजेश कुमार खोईवाल एवं आनंद कुमार सुनारिया ने बच्चो को बताया कि बाल विवाह एवं बाल श्रम नहीं करना चाहिए इस से बच्चों की शिक्षा एवं विकास पर बुरा असर पड़ता है, बच्चो को नशे से दूर रहने की जानकारी दी गई, बच्चो को बताया गया कि बाल श्रम एवं बाल विवाह की रोकथाम के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दी जा सकती है सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। जागरूकता गतिविधि में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार व्यास ने भी बच्चो को बाल अधिकारों की जानकारी दी। इस गतिविधि में विद्यालय के अध्यापक सुंदर लाल शर्मा, हवा सिंह, भादर मल, जितेंद्र सिंह, गोवर्धन लाल, श्रीमती सुदर्शना, श्रवण लाल, पूरणमल, वीरेंद्र जोशी, रवि यादव, वर्षा टेलर उपस्थित रहे।