बनेड़ा -उपखण्ड सर्किल के बामणिया ग्राम में श्री वीर तेजा रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) का सोमवार से आगाज हुआ। सात दिवसीय जुनियर वालीवाल प्रतियोगिता में कुल 6 टीम भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का आयोजन बामणिया ग्राम के तेजाजी चौक में हो रहा हैं। आयोजन कमेटी की और से विजेता और उप विजेता टीम को पारितौषिक और नकद राशि प्रदान की जाएगी। उद्घाटन समारोह समाजसेवी नरेंद्र सिंह कानावत, माधु सिंह राठौड़, धर्मराज खटीक, कालू माली, सागर जाट, भैरू सिंह राठौड़, नारायण जाट, उदय लाल भोपाजी, कालू सिंह राठौड़ की उपस्थिति में संपन्न हुआ।


