कृष्णकुमार राजपुरोहित
भीनमाल/स्मार्ट हलचल|मकर संक्रांति से पहले नगर पालिका प्रशासन ने अवैध चाइनीज मांजा और प्लास्टिक कैरी बैग के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। प्रशासक एवं अधिशासी अधिकारी रमेश कंसारा के निर्देश पर सफाई निरीक्षक संजय जोशी व महिपाल, सुरेन्द्रसिंह सफाई प्रभारी, रामकेश मीना, जमादार रवि कुमार, नरसिंग कुमार सफाई कार्मिक आदि उपस्थित थे। अधिशाषी अधिकारी ने शहर के विभिन्न बाजारों में कार्रवाई की। खारी रोड, महावीर चौराहा और माघ चौक सहित अन्य क्षेत्रों से प्रतिबंधित चाइनीज, प्लास्टिक व ग्लास मांजा तथा करीब 110 किलो प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किए गए। दुकानदारों को भविष्य में अवैध सामग्री बेचने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।


