Homeराज्यउत्तर प्रदेशबनारस से प्रयागराज के बीच हर स्टेशन पर रुकते जाएगी मेला स्पेशल...

बनारस से प्रयागराज के बीच हर स्टेशन पर रुकते जाएगी मेला स्पेशल ट्रेन

Banaras – Prayagraj Train

स्मार्ट हलचल शीतल निर्भीक
वाराणसी।पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखती है। समय-समय पर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयासरत रहती है। इसी क्रम में माघ मेले को लेकर मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन हर स्टेशन पर रुकते जाएगी।

मकर संक्रांति व माघ मेला के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की माघ मेला स्पेशल ट्रेन रविवार से शुरू हो गई। पहले चरण में 28 जनवरी तक ट्रेनों का संचालन होगा। ट्रेन संख्या 05109 बनारस- प्रयागराज रामबाग माघ मेला स्पेशल बनारस स्टेशन से रात 10.30 बजे खुली।

भुल्लनपुर,हरदत्तपुर,राजातालाब, बहेरवा हाल्ट, निगतपुर, कछवा रोड, कटका, माधो सिंह, अहिमन पुर होते हुए दूसरे दिन अलमऊ हाल्ट, ज्ञानपुर रोड समेत अन्य स्टेशनों से होते हुए रात 2 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05110 प्रयागराज रामबाग- बनारस माघ मेला स्पेशल ट्रेन सुबह 9.25 बजे खुलेगी और बनारस दोपहर एक बजे पहुंचेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05111 बनारस-प्रयागराज रामबाग माघ मेला स्पेशल ट्रेन 15 से 25 जनवरी तक संचालित होगी। बनारस से सुबह 8 बजे खुलेगी और प्रयागराज रामबाग 11.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05112 प्रयागराज रामबाग- बनारस ट्रेन प्रयागराज रामबाग से शाम 5.10 बजे खुलेगी और रात बनारस स्टेशन पर 8.45 बजे पहुंचेगी।

ratan tata died at the age of 86 in mumbai
ratan tata died at the age of 86 in mumbai
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
ratan-tata-death-news
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
Smart Halchal NewsPaper logo logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES