Homeभीलवाड़ाबनास नदी पुलिया हुई क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर चिंता

बनास नदी पुलिया हुई क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर चिंता

आकोला. स्मार्ट हलचल|आकोला कस्बे के निकट बहने वाली बनास नदी में पूर्व में क्षतिग्रस्त पुलिया का बड़ा हिस्सा टूट गया है।8 सितंबर को मातृकुंडिया बांध से छोड़ा गया तेज पानी इस नुकसान का मुख्य कारण बताया जा रहा है।
इस घटना के कारण तीन सौ फीट लंबी पुलिया प्रभावित हुई, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।

प्रशासन ने किया अस्थाई प्रबंध
मौके पर कोटडी सार्वजनिक सड़क निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ऋषिकांत बैरवा पहुंचे और अस्थाई अवरोध लगाकर आवागमन सुचारू करवाया। हालांकि, क्षतिग्रस्त पुलिया का बड़ा हिस्सा टूट कर नदी में गिर गया है, जिससे सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है।

ग्रामीणों की मांग
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि पुलिया के टूटे हिस्से पर तुरंत बैरिकेट्स लगाकर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि उचित कदम नहीं उठाए गए, तो सड़क और पुलिया से जुड़े आवागमन में गंभीर हादसे होने का खतरा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES