भीलवाड़ा । जिले में हो रही अवैध बजरी खनन के खिलाफ आकोला सहित कई गांवों के ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर की अगुवाई में प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा प्रदर्शन के दौरान जय जवान जय किसान बनास बचाओ जैसे नारे लगाए वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाईकोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद हो रहा अवैध खनन हो रहा है, जिससे सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है वही चरागाह भूमि पर रास्ते बनाने और नदी के बहाव को अवरुद्ध करने से पर्यावरण को खतरा है । इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस और माइनिंग विभाग पर लीजधारको से मिलीभगत के भी आरोप लगाए । आक्रोशत लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा- की ‘अवैध खनन नहीं रुका तो नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा, ग्रामीणों ने ब्लॉक नंबर 7 की लीज निरस्त करने और अवैध मशीनों पर कार्रवाई और पर्यावरण की बहाली की भी की मांग रखी जबकी ग्रामीणों ने सरकार से मजदूरों द्वारा हाथ से बजरी निकालने की अनुशंसा की ।


