Homeभीलवाड़ाबनास बचाओ आंदोलन- ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, प्रशासन पर मिलीभगत के...

बनास बचाओ आंदोलन- ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती आकोला क्षेत्र में बनास बचाओ आंदोलन के तहत ग्रामीणों ने आज अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया । ग्रामीणों ने बताया कि आकोला गांव में बनास नदी के प्लॉट नंबर 7 पर महादेव एंक्लेव प्रा. लि. द्वारा JCB मशीनों से अवैध बजरी खनन जोरों पर जारी है । यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेशों की खुली अवहेलना मानी जा रही है । ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह खनन स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है । लगातार शिकायतों और ज्ञापनों के बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया । ग्रामीणों का धैर्य जवाब देने पर आज सोमवार को ग्रामीणों ने चांदगढ़ देवनारायण मंदिर के पास सार्वजनिक प्रतिक्षालय में अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया । ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी प्रमुख मांगे नहीं मानी जातीं, आंदोलन जारी रहेगा । ग्रामीणों की प्रमुख मांगे- नदी में चल रही सभी JCB मशीनों को तत्काल बंद कराया जाए, बजरी निकासी केवल मजदूरों से करवाई जाए, ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए, चरागाह भूमि को हुए नुकसान की भरपाई हेतु देवस्थान पर पौधारोपण कराया जाए, कंपनी से लिखित में लिया जाए कि दोबारा JCB नदी में नहीं उतारी जाएगी, ठेकेदार से नदी की खुदाई से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति वसूली जाए, ठेकेदार के कर्मचारियों की जांच की जाय आधे से ज्यादा अपराधी है, ठेकेदार के द्वारा लगाया गया, काटा चरागाह भूमि है उस के हटाया जाए । ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा । बनास बचाओ की यह लड़ाई अब जनआंदोलन का रूप ले चुकी है । ग्रामीणों ने स्थानीय ओर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो की मिलीभगत का आरोप भी लगाया ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES