जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड सर्किल के घरटा ग्राम मे श्री श्री 1008 श्री सालिगराम भगवान एवं तुलसा दिवस पर बैंड-बाजे और डीजे के साथ भगवान सालिगराम की निकासी निकाली गई। चारभुजा मित्र मंडल एवं समस्त ग्रामवासी घरटा के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार 14 जनवरी को सायं सात बजे डीजे के साथ पुरे गांव में भगवान चारभुजा की शौभायात्रा निकाली गई । चतुर्थ दिवस गुरुवार 15 जनवरी को प्रात 10.15 बजे डीजे और बेडबाजो के साथ भगवान सालिगराम जी की निकासी शुरू हुई। निकासी मे शामिल लोग नाचते गाते हुए चल रहै थे। निकासी के पश्चात बारात श्री श्री 1008 लक्ष्मीनारायण भगवान मंदिर से रवाना हुई । भगवान सालिगराम जी की बारात में 51 ट्रेक्टर ट्राली के साथ ही 20 कार जीप और दुपहिया वाहनों लगभग दो ग्रामीण महिला पुरूष भगवान के बाराती बन कर के रवाना हुए। ठाकुर जी कि बारात का डाबला आगुचा खामोर सहित अन्य स्थानों पर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया गया। मुख्य मार्ग से होते हुए ठाकुर जी की बारात साय भादवो की कोटडी बिजासण माता मंदिर पहुची । जहां पर ग्रामीण द्वारा ठाकुर जी की बारात का भव्य स्वागत किया गया।
महोत्सव के अंतिम दिन पंचम दिवस 16 जनवरी शुक्रवार को प्रात 9.15 बजे भगवान शालिगराम और तुलसा माता का विधी विधान से पाणिग्रहण होगा।


