राजेश कोठारी
करेड़ा। सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण से जुड़े एक निर्णय के विरोध में बुधवार को भारत बंद के तहत् करेड़ा उप खंड क्षेत्र के चितामबा गांव को छोड़कर बंद का असर कहीं नहीं देखने को मिला तो प्रशासन ने भी बंद को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए। जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने एस सी ,एस टी आरक्षण के सम्बन्ध में दिये निर्णय के विरोध में भारत बंद के विरोध में कस्बे सहित उप खंड क्षेत्र में चितामबा को छोड़कर बंद का असर कहीं नहीं देखने को मिला । चितामबा गांव में दोपहर तक बाजार बंद रहे । वहीं कस्बे सहित उप खंड क्षेत्र में रोजमर्रा की तरह बाजार में चहल-पहल रही। इधर विरोध के चलते अम्बेडकर सेवा संस्थान के बैनर तले संगठन के लोग उप खंड कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम उप खंड अधिकारी बंशीधर योगी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पारस मल जीनगर,गणपत जैलिया, मुकेश जीनगर ,देवी लाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे । इधर सुबह से ही बंद को लेकर व्यापारियों में सुबह-सुबह असमंजस की स्थिति बनी रही तो प्रशासन ने भी बंद को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए।उप खंड अधिकारी बंशीधर योगी, तहसीलदार सोहनलाल शर्मा पुलिस जाब्ता दिनभर गस्त करते नजर आया ।