Homeराज्यउत्तर प्रदेश50 रुपये को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने दुकानदार...

50 रुपये को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने दुकानदार की उंगलियां काट ली

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां 50 रुपये को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने दुकानदार की उंगलियां काट ली।इस घटना को लेकर कपड़ा बेचने वाले दुकानदार शिव चंद्र करवरिया ने कहा कि एक ग्राहक फ्रॉक खरीदने के लिए उनकी दुकान पर आया। उसने एक फ्रॉक खरीदी और चला गया।

अगले दिन वह आदमी दुकान पर लौटा और करवरिया को बताया कि उसने जो फ्रॉक खरीदी है वह छोटी है और उसे बड़ा फ्रॉक चाहिए। दुकानदार ने उससे कहा कि बड़ी फ्रॉक के लिए उसे 50 रुपये और देने होंगे। इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई और ग्राहक ने 50 रुपये देने से इनकार कर दिया।

इसी बीच अचानक उस शख्स ने करवरिया के बाएं हाथ की उंगली काट ली। इसके साथ ही उसने उसके बेटे पर भी हमला किया। आरोपी ने कपड़ों को दुकान से बाहर निकालकर सड़क पर फेंक दिए और भाग निकला। घायल करवरिया ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES