रायपुर 8 जनवरी । तहसील क्षेत्र के पाटिया खेड़ा ग्राम में बुधवार सुबह हनुमान मंदिर के सामने एक खेत में बंदर की मृत्यु हो गई । प्रत्यक्ष दर्शी चारभुजा मंदिर के पुजारी भरत वैष्णव ने बताया कि रोजाना की तरह सुबह जल्दी वह भगवान चारभुजा जी को नहलाने के लिए जल लाने हेतु हनुमान मंदिर के सामने स्थित एक खेत में गए जहां उन्हें एक बंदर दिखाई दिया जिसकी निष्क्रियता से उनको पता चला कि अब वह बंदर प्राण छोड़ चुका है यह देखकर भरत वैष्णव ने यह सूचना ग्राम वासियों को दी । सूचना मिलते ही उस खेत में ग्राम वासियों की भीड़ जुड़ गई । बाद में किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सलाह पर सनातन धर्म के अनुरूप उस बंदर की अंतिम यात्रा निकालकर पूर्ण विधि विधान से अंत्येष्टि की गई । इस दौरान लक्ष्मी लाल शांतिलाल रामेश्वर माधव लाल भंवरलाल राजू लाल लादू लाल कुमावत सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे ।