Homeभीलवाड़ाबंधुआ मजदूरी, मानव तस्करी, पुनर्वास और प्रजनन स्वास्थ्य पर दो दिवसीय कार्यशाला...

बंधुआ मजदूरी, मानव तस्करी, पुनर्वास और प्रजनन स्वास्थ्य पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

भगवानपुरा 6 अगस्त । ( कैलाश शर्मा ) सेन्टर फाॅर लेबर रिसर्च एण्ड एक्शन (सीएलआरए ) की ओर से भीलवाड़ा में बंधुआ मजदूरी, मानव तस्करी, पुनर्वास और प्रजनन स्वास्थ्य जैसे सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण मुद्दों पर दो दिवसीय मल्टी स्टेकहोल्डर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न सामाजिक संगठनों, सरकारी विभाग, यूनियन और अन्य हितधारकों से जुड़े प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का उद्देश्य इन गंभीर मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना, संबंधित कानूनों और योजनाओं की जानकारी देना और विभिन्न हितधारकों को एक मंच पर लाकर समन्वित प्रयास को प्रोत्साहित करना रहा। पहले दिन प्रशिक्षणकर्ता दशरथ टेलर ने प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि किसी भी महिला के लिए सुरक्षित और स्वस्थ प्रजनन स्वास्थ्य क्यों जरूरी है। उन्होंने बच्चों के जीवन के पहले एक हजार दिनों को बेहद महत्वपूर्ण बताया और समझाया कि इस दौरान सही पोषण, स्तनपान, नियमित टीकाकरण और एनीमिया से बचाव बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कुपोषण की पहचान और उसके प्रभावों को भी सरल भाषा में समझाया। दूसरे दिन इंटरनेशनल जस्टिस मिशन से आए प्रतिनिधियों – सुखविंदर, जनकराज, एडवोकेट जोहान जेम्स और मामूनी खान ने प्रतिभागियों को बंधुआ मजदूरी से जुड़े पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बंधुआ मजदूरी क्या होती है, इसे कैसे पहचाना जा सकता है, इससे जुड़े कानून क्या हैं, और इस पर कार्रवाई कैसे की जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने बंधुआ मजदूरों के पुनर्वास की प्रक्रिया, सरकारी योजनाएं और कानूनी अधिकारों की भी जानकारी दी।
श्रम विभाग से महेंद्र चौहान व महेश शर्मा की उपस्थिति रही जिन्होंने श्रम विभाग का बंधवा मजदूर पर अपने कार्य की जानकारी साझा की । पूरे कार्यक्रम का समन्वय और संचालन सेन्टर फाॅर लेबर रिसर्च एण्ड एक्शन की ओर से अभिषेक फ्रांसिस और पूजा मेघवाल द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला की रूपरेखा साझा की और दोनों दिन के सत्रों को सफलतापूर्वक संचालित किया। इस अवसर पर संस्था से छोटूसिंह, प्रियंका शर्मा, प्रेम गुर्जर और कैलाश नायक की भी सक्रिय भागीदारी रही, और अन्य व्यवस्थाओं को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। संस्था से चुरिया मुरिया से हेमलता अग्नानी, चाइल्ड लाइन से हेमंत सिसोदिया, नवाचार से जितेंद्र सिंह व भगवत सिंह, राजस्थान प्रदेश ईट भट्टा मजदूर यूनियन से शैतान रैगर ,अमित विजय राव (गायत्री सेवा संस्था) से , आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य , जिला विधिक प्राधिकरण से फारुख पठान, एडवोकेट प्रहलाद राय व्यास की सहभागिता रही ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES